9 जून 2014 - 07:39
ईरान की ग्रुप 5+1 के साथ बातचीत की परिधि तय है

ईरान की एटमी एनेर्जी एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा है कि ग्रुप 5+1 के साथ एटमी बातचीत में ईरान के लिए परिधि तय है।

ईरान की एटमी एनेर्जी एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा है कि ग्रुप 5+1 के साथ एटमी बातचीत में ईरान के लिए परिधि तय है।
बेहरूज़ कमालवंदी ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय एटमी एनेर्जी एजेन्सी आईएईए और ईरान की एटमी विशेषज्ञ टीम के मध्य संयुक्त बैठक के आयोजन की सूचना दी और कहा कि इस बैठक में विएना में 16 से 20 जून के मध्य होने वाली एटमी वार्ताकार टीम के प्रोग्राम तय किए जाएंगे।
उन्होंने बल देकर कहा कि आईएईए और ईरान के एटमी विशेषज्ञों के मध्य रविवार और सोमवार को बातचीत होगी जिसमें ईरान और गुट पांच धन के विशेषज्ञों के मध्य होने वाली बातचीत के परिणामों की समीक्षा की जाएगी।
ईरान की एटमी एनेर्जी एजेंसी के प्रवक्ता बेहरूज़ कमालवंदी ने कहा कि इस समय ईरान और ग्रुप 5+1 के मध्य बातचीत में फ़ोर्दू एटमी प्रतिष्ठान और यूरेनियम संवर्धन की प्रक्रिया जैसे विषयों पर चर्चा हो रही है।

टैग्स